21 जून 2024 को सराय एस्सार, इटावा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह
*अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024*
आज 21 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर *भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय के एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ* ,*उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन* एवम *सीएसजेएमयू कानपुर* के दिशानिर्देश अनुसार एनएसएस इकाई *के.के. कॉलेज इटावा* द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में *सराय एसर * के ग्रामवासियों सहित ग्राम प्रधान श्री सरवर सिंह जी का सानिध्य प्राप्त हुआ । कार्यक्रम अधिकारी श्री मुरली कुमार के नेतृत्व में युवा स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया । योग प्रशिक्षक के रूप में समाजशास्त्र.विभागाध्यक्ष प्रो. उदयवीर सिंह ने सभी को नियमानुसार विधिवत योग और प्राणायाम करवाया । साथ ही साथ सभी को योग शपथ भी करवाई गई ।
सभी कों जीवन में योग को अभिन्न अंग बनाकर नियमित योग और प्राणायाम हेतु आग्रह किया गया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह जी सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक एवम छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
धन्यवाद
* श्री मुरली कुमार*
*एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी*
*के. के. कॉलेज इटावा*
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.