20.12.2025 विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम 2025-26डी एस एन कॉलेज उन्नाव
20.12.2025 आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुक आदरणीय को हृदय से आभार व्यक्त करती हूं । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग भारत सरकार,राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ , क्षेत्रीय निदेशक श्री समरदीप सक्सेना जी, विशेष कार्य अधिकारी राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ मंजू सिंह जी मैम, ....छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के समन्वयक डॉ श्याम मिश्रा जी, युवा अधिकारी श्री शुभंकर जी, यूथ आइकॉन श्री राणा आशुतोष सिंह जी, जिला अध्यक्ष माननीय अनुराग अवस्थी जी, श्री आनंद अवस्थी जी, सफीपुर के विधायक माननीय श्री बंबा लाल दिवाकर जी, सदर विधायक प्रतिनिधि श्री प्रखर गुप्ता जी, माननीय वेणुरंजन जी, युवा अधिकारी माय भारत ,उन्नाव से श्री अनुपम कैथवास जी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर अर्चना मिश्रा जी, आईटीआई उन्नाव के प्राचार्य एवं अवनींद्र पांडे जी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका श्रीमती स्नेहिल पांडे जी, महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य डॉ राजेश कुमार श्रीवास्तव जी, मेरे बड़े भाई लेफ्टिनेंट डॉ विपिन सिंह जी ,जनपद उन्नाव से आए हुए 300 युवा छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सम्मानित सदस्य को हृदय से धन्यवाद 🙏🙏 निरंजन सिंह महाविद्यालय उन्नाव, बाबू जयशंकर प्रसाद महाविद्यालय सुमेरपुर उन्नाव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ दोनों ही महाविद्यालय से युवा स्वयंसेवक और साथ में उनके कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रशांत जी एवं श्री अमन जी,श्री अरुण जी, श्री धर्मेंद्र जी ,श्री भरत जी की हृदय से आभारी हूं।। कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज उन्नाव एवं माय भारत,उन्नाव के संयुक्त तत्वावधान में अयोजित हुआ।।