2.3.2025 शिविर का समापन वरिष्ठ ग्रामीण जन,प्रधान जी,माननीय विधायक महोदय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ श्याम मिश्रा जी एवं डॉ धर्मेंद्र जी के आशीर्वचनों के साथ धूमधाम से मनाया गया।
डी एस एन कॉलेज उन्नाव के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह
दिनांक 2/3/2025
*गौरवपूर्ण है कि शिविर के माध्यम से जिम्मेदार युवा तैयार होंगे सदर विधायक पंकज गुप्ता जी* ने अपने अपने उद्बोधन में कहा।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पधारे हुए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय,कानपुर से राष्ट्रीय सेवा योजना के *समन्वयक डॉ श्याम मिश्रा जी बच्चों को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना आपको एक ऐसा मंच देता है जहां आपके व्यक्तित्व का चौमुखी विकास होता है और इसके साथ ही समाज के प्रति आपके व्यवहार और सोच में परिवर्तन भी लाता है।*
आज के कार्यक्रम के *मुख्य वक्ता प्रमुख समाजसेवी डॉ धर्मेंद्र कुमार जी ने स्वयंसेवकों से वार्ता की उनके व्यक्तिगत अनुभव जाने और उसके बाद उन्हें बताया कि आप सभी समस्याओं को समझिए और जिम्मेदारियां को लेना सीखिए ,असुविधाओं में भी मिलजुलकर प्रसन्नता पूर्वक रहा जा सकता है*।
डी एस एन कॉलेज उन्नाव से शिक्षाशास्त्र विषय की वरिष्ठ आचार्य डॉ संगीता श्रीवास्तव जी, ग्राम गलगलाहा,उन्नाव के आंगनबाड़ी की मुख्य सेविकाएं एवं कई वरिष्ठ ग्रामीणों ने कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहभागिता की।
स्वयंसेवकों ने सामुदायिक सेवा के माध्यम से ग्राम वासियों की समस्याओं को समझा और सूक्ष्म व्यवस्थाओं में कार्य करना सीख। गांव के वरिष्ठ जनों के साथ *गांव के प्रधान श्री प्रमोद शर्मा जी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं बच्चों के कार्यों की सराहना की*।
स्वयंसेवकों ने स्वयं ही पंचायत भवन को सजाया रंगोली बनाई, स्वल्पाहार में डॉ धर्मेंद्र सर द्वारा लाए गए फलों को कार्यक्रम प्रारंभ करने से पहले खाया उसके उपरांत कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।परम वंदनीय मां सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा में माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वयंसेवक अनिरुद्ध और लक्ष्मी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
आए हुए सभी अतिथियों का टीका लगाकर स्वागत किया। स्वयंसेवीका सजल ने हाथ से बनाए हुए चित्रों को स्मृति चिन्ह के रूप में अतिथियों को भेंट किया।
स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जिसमें ब्रज की होली, राधा कृष्ण के भजन, भगवान राम की स्तुति ,कजरी और सोहर नृत्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक नाटिका का आयोजन भी किया गया।स्वयंसेवकों की टोली ने आज बहुत ही प्रसन्नतापूर्वक भोजन बनाया ,ग्रामवासियों और छोटे बच्चों के साथ मिलजुल कर आनंदपूर्वक भोजन किया।
सायं 4:00 बजे स्वयंसेवको ने शीघ्र ही वापस आने के वादे के साथ ग्राम प्रधान श्री प्रमोद शर्मा जी से एवं अन्य ग्राम वासियों से स्नेहिल विदा ली।
डॉ रचना त्रिवेदी
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.