दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को नेहरू कॉलेज, छिबरामऊ, कन्नौज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जयवीर सिंह ने की। अध्यक्षीय संबोधन देते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल आधुनिक भारत के शिल्पी हैं। आपने विद्यार्थियों को ‘रन फॉर यूनिटी‘ के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य वक्ता श्री राघवंेद्र प्रताप सिंह न े कहा भारत का एकीकरण सिर्फ रियासतांे का एकीकरण नहीं बल्कि सही मायनों में यह विभिन्न समुदायों, भाषाओं, संस्कृतियों और लोकतांत्रिक अभिव्यक्तियों का एकीकरण था जिसकी परिणिति हेतु सरदार वल्लभ भाई पटेल का अभूतपूर्व योगदान रहा। कॉलेज के एनएसएस प्रभारी डॉ आशीष कुमार गुप्ता ने सरदार पटेल के अवदानों को याद करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन भी आपने ही किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थी अम्बर दुबे ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में ‘रन फॉर यूनिटी‘ के तहत मुख्य परिसर में विद्यार्थियों ने दौड़ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ उदयपाल सिंह, श्री कृष्ण कुमार यादव, श्री देवेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।