112 नियंत्रण सेल प्रशिक्षण
कॉलेज का नाम-छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय कानपुर कार्यक्रम अधिकारी का नाम -डॉक्टर स्नेह पांडे थाने का नाम-कल्याणपुर प्रभारी का नाम-श्री धनंजय कुमार पांडे विषय-पुलिस नियंत्रण कक्ष (पी आर वी) विशेष जांच प्रकोष्ठ 112 स्वयंसेवक के नाम- रवि शंकर शर्मा,कनिष्का तिवारी सृष्टी अग्रहरि,तान्या,अभिषेक यादव,अंशिता खारे Students Police Experiential Learning Program के अंतर्गत हम सभी स्वयंसेवक पुलिस लाइन स्थिति पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं 112 में प्रशिक्षण के लिए गए पुलिस नियंत्रण कक्ष में प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों के नाम- आर एस आई विरेंद्र सिंह यादव हेड कांस्टेबल राखी देवी कॉन्स्टेबल नुज़रत परवीन जनपद कंट्रोल रूम में 112 की सुविधा का देख भाल किया जाता है घटना स्थल और मदद मांगने वाले तक 112 की सुविधा पहुचाने का कार्य यही से होता है । कॉलर के 112 पर कॉल करने पर उसकी लोकेशन और पर्सनल जानकारी जैसे की नाम और नंबर कॉल करने का समय और तारीख सिस्टम में एक इवेंट के तरह फीड किया जाता है फिर उसे एक पीआरवी अलॉट किया जाता है जो उसकी सहायता के लिए जाता है और उनके द्वारा की गई मदद को भी इवेंट में फीड कर क्लोज किया जाता है। हमारे जनपद में कुल 117 पीआरवी है 76 (4 व्हीलर) और 76 (2 व्हीलर )उनमें से ही( 6 महिलाओं ) के लिए है । पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पी आर वी) 112 में प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों के नाम- एस आई शिव प्रताप सिंह महिला आरक्षण संध्या शुक्ला कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह कांस्टेबल विवेक कुमार कंट्रोल पुलिस नियंत्रण कक्ष से सूचना पुरे जनपद में जाती है हर थाने और पीआरवी हैंडसेट चैनल से संपर्क में बने रहते है । श्री राज कुमार मिश्रा जी 112 में पूरे जनपद के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण देते है ।