11 सितम्बर 2025छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) में अटल इकाई, एनएसएस यूनिट-1 के तत्वावधान में “सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं टीकाकरण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
11 सितम्बर 2025 छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) में अटल इकाई, एनएसएस यूनिट-1 के तत्वावधान में "सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं टीकाकरण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के खतरों, समय पर जांच की आवश्यकता तथा वैक्सीन की उपयोगिता के प्रति जागरूक करना था।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों, रोकथाम के उपायों और प्रारंभिक स्तर पर पहचान की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं और महिलाओं को एचपीवी (HPV) टीकाकरण के माध्यम से कैंसर से बचाव के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने कानपुर जनपद के टिक्कनपुरवा गाँव में जन-जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीण महिलाओं को भी सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और टीकाकरण के महत्व से अवगत कराया।
एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. ममता तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के प्रयास युवतियों एवं महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ाते हैं और भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाव का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन एवं राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.