1.3.2025 शिविर का छठा दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष को समर्पित दिवस रहा
सात दिवसीय विशेष शिविर का छठवें दिन
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने को उल्लास पूर्वक मनाया
1/3/2025
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज उन्नाव के विशेष शिविर के छठवें दिन का प्रारंभ योग अभ्यास और लक्ष्य गीत के साथ हुआ।
सभी स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया और उसके पश्चात स्वल्पाहार ग्रहण किया।
शिविर का छठवां दिन *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ*' जागरूकता अभियान के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पांचवे दिन पोस्टर बनाए थे और आज रंगोली बनाई।घर घर जाकर महिलाओं और बच्चियों से संपर्क करके महिला स्वास्थ्य और माहवारी स्वच्छता पर जागरूकता अभियान चलाया और सैनिटरी नैपकिन वितरण का कार्य भी किया।
अपराह्न के भोजन में आज स्वयंसेवकों ने मंदिर परिसर के सामने चोखा बाटी बनाई और मिलजुल कर खाई।
कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए साथ ही समापन दिवस की तैयारियों को भी किया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.