*१६ वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ कार्यक्रम का आयोजन*
*१६ वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ कार्यक्रम का आयोजन*१६ वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस शपथ कार्यक्रम का आयोजन* कानपुर। दयानंद गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 23 जनवरी 2026 को मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने “मेरा वोट—मेरी पहचान, मतदान मेरा अधिकार” टैगलाइन के साथ निष्पक्ष, निर्भीक एवं शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर वंदना निगम ने की। इस अवसर पर स्व-वित्तपोषित पाठ्यक्रम की निदेशक प्रोफेसर अर्चना वर्मा, मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ. संगीता सिरोही, कार्यालय अधीक्षक श्री कृष्णेन्द्र श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिकाओं, छात्राओं, एनएसएस वॉलेन्टियर्स तथा एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्राचार्या प्रोफेसर वंदना निगम ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान में भाग लेना अनिवार्य है। निदेशक प्रोफेसर अर्चना वर्मा ने युवा मतदाताओं से लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ. संगीता सिरोही ने मतदाता जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को मतदान हेतु प्रेरित किया।कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं एवं युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।