हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान एवं तिरंगा वितरण कार्यक्रम। डी एस एन कॉलेज, उन्नाव 13.8.2025
*हर घर तिरंगा अभियान 2025*
दिनांक 13.8.2025
राष्ट्रीय सेवा योजना डी.एस.एन कॉलेज,उन्नाव के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी के दिशा निर्देशन में जनपद,उन्नाव के विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों को *हर घर तिरंगा अभियान 2025* के विषय में बताया और उनसे संवाद करते हुए हमारी आन बान शान *तिरंगा झंडा भी वितरित* किया।
कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले स्वयंसेवकों की संख्या 46
कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले विद्यालय 2 छात्रों की संख्या 160
विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक और अन्य कर्मचारी 30
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.