आज दिनांक: 29.12.2023 सड़क सरुक्षा पखवाड़ा (15.12.2023 से 31.12.2023), सड़क सुरक्षा प्रभारी श्री धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी एवं सदस्य प्रभारी सविता राजन के कुशल नेतृत्व में सर्वप्रथम संगोष्ठी का आयोजन व महाविद्यालय प्रांगण में सड़क सुरक्षा शपथ करायी गई। इसके उपरान्त महाविद्यालय से महाविद्यालय से सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली नानामऊ तिराहे तक रवाना की गई जिसमें नीरज, अमानी, कोमल, निशा, नंदिनी, प्रियांशी, सरोज, नितिन, आस्था आदि सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा के साथ समझौता, दुर्घटनाओं को न्यौता, दुर्घटना से देर भली, सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, हेलमेट लगाव जान बचाव आदि नारे लगाकर आम जनमानस को जागरुकत किया। साथ ही सड़क पर बिला हेलमेट चालकों को हेलमेट के महत्व को समझाया, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाये, सड़क के बायीं ओर चलें, तेज गति व शराब पीकर वाहन न चलायें। आपका जीवन आपके परिवार के लिये महत्वपूर्ण, सुरक्षित वाहन चलायें, सुरक्षित घर पहुंचे। जाड़े में होने वाले कोहरे के कारण दिखाई नही देता, दुर्घटनाओं से बचाव के लिये वाहन की लाइट अवश्य जलायें व धीमी गति से चले आदि बातों का ध्यान आम जनता को समझाया।
इस अवसर पर डाॅ0 दिग्विजय नरायन, सविता राजन, डाॅ0 शैलजा त्रिपाठी, श्री संदीप कुमार अवस्थी, श्री कन्हैया लाल, श्री बसन्त लाल मौर्य, श्री जितेन्द्र कुमार एवं सैकड़ों छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.