सड़क सुरक्षा अभियान
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व सड़क सुरक्षा प्रभारी श्री धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया। छात्र उज्जवल ने हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने को कहा, सूरज ने मोबाइल पर बात करते हुये गाड़ी न चलाने को कहा। निखिल ने सीट बेल्ट पहनकर कार चलाने को कहा। छात्र-छात्राओं ने रैली में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा, वाहन धीमा चलाये, अपना जीवन बचायें, दुर्घटना से देर भली आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरुक किया।