स्वीप मुहिम
आज दिनांक 20:11:2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की राष्ट्रीय सेवा योजना सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई द्वारा सर्वप्रथम स्वीप मुहिम के अंतर्गत प्राचार्या जी प्रो. डॉ. (श्रीमती) शक्ति सिंह सचान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। छात्राओं ने छोड़ दो सारे काम, सबसे पहले दो मतदान एवं जो है सच्चा और ईमानदार ,वह है वोट का हकदार नारे लगाते हुए चौधरी सराय के क्षेत्र वासियों को जागरूक किया । साथ ही महाकवि घाघ की जयंती के अवसर पर महाकवि घाघ :जीवन एवं साहित्य विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । निर्णायक मंडल में डॉ. सोनूपुरी, प्रवक्ता समाजशास्त्र एवं श्री शैलेंद्र कुमार ,प्रवक्ता हिंदी के निर्णय के अनुसार प्रथम स्थान पर नंदिनी दुबे बी. ए. प्रथम वर्ष ,द्वितीय स्थान पर गौरी दिवाकर, बी.ए. तृतीय वर्ष, एवं तृतीय स्थान पर कुलसूम हिरा, बी.ए. तृतीय वर्ष विजई रही । स्मृति दुबे बी. ए. प्रथम वर्ष का ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही कान्यकुब्ज साथी संस्था द्वारा विजयी छात्राओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा । तत्पश्चात महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की 20 स्वयं सेविकाओं को छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम के अंतर्गत महिला थाना एवं कोतवाली कन्नौज में प्रशिक्षण दिलाया गया जिसमें छात्राओं ने प्रथम दिवस पर कोतवाली व थाने का भ्रमण किया एवं विभिन्न प्रकार से की जाने वाली सेवाओं का ज्ञान प्राप्त किया। उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से श्री पी. पी. यादव ,प्रवक्ता पुस्तकालय, श्री सुनील कुमार ,प्रवक्ता शिक्षाशास्त्र ,श्रीमती अम्बरीन फातिमा, प्रवक्ता गृह विज्ञान, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।