महिला महाविद्यालय, किदवई नगर, कानपुर की एन.एस.एस. इकाई ‘समर्पण’ द्वारा 12 जनवरी 2026 को महान राष्ट्रचिंतक, युवाओं के प्रेरणास्रोत एवं आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी की जयंती अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाई गई। यह दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, अतः कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों, आदर्शों एवं राष्ट्रनिर्माण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरांत एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, दर्शन और युवाओं के प्रति उनके संदेशों पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर कई उप-कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से—
विचार गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता,
निबंध लेखन प्रतियोगिता,
स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर पोस्टर एवं स्लोगन लेखन,
योग एवं ध्यान सत्र,
तथा प्रेरक उद्धरण वाचन शामिल थे।
छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद जी के “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” जैसे प्रेरणादायक विचारों को अपने वक्तव्यों एवं प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। योग एवं ध्यान सत्र के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक विकास के महत्व को भी समझाया गया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और युवाओं को उनके आदर्शों को अपनाकर आत्मनिर्भर, चरित्रवान एवं राष्ट्रसेवक बनना चाहिए। अंत में प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
निष्कर्षतः, यह आयोजन अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा, जिसने छात्राओं में आत्मविश्वास, राष्ट्रप्रेम एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.