स्वच्छोत्सव SHS अभियान DAY 5
आज दिनांक 21 सितंबर 2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई “समर्पण” द्वारा स्वच्छोत्सव – स्वच्छता ही सेवा है (SHS) अभियान का पाँचवाँ दिवस उत्साह और जिम्मेदारी के साथ मनाया गया। अभियान के अंतर्गत NSS स्वयंसेविकाओं ने किदवई नगर स्थित साईं धाम मंदिर के पास के साइन डम पार्क में व्यापक सफाई अभियान चलाया। स्वयंसेविकाओं ने पूरे तन, मन और समर्पण भाव से पार्क की सफाई की। उन्होंने झाड़ू लगाई, सूखी पत्तियाँ, कचरा और अन्य बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट को एकत्रित कर उचित स्थान पर निस्तारित किया। सफाई अभियान के साथ-साथ स्वयंसेविकाओं ने रचनात्मक पोस्टर और बैनर के माध्यम से आसपास के लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इन पोस्टरों में “स्वच्छता ही सेवा है”, “जहाँ स्वच्छता वहाँ ईश्वरता” और “स्वच्छ नगर, सुंदर जीवन” जैसे प्रेरक संदेश प्रदर्शित किए गए। लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वयंसेविकाओं ने प्रेरक कविताएँ और नारे प्रस्तुत किए, जिनसे वातावरण में जोश और देशप्रेम की भावना जागृत हुई। राहगीरों और स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल की सराहना की और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नम्रता पांडे ने स्वयंसेविकाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान केवल सफाई का कार्य नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक आंदोलन है, जो लोगों के मन में स्वच्छता के प्रति स्थायी सोच उत्पन्न करता है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 तक शासन के निर्देशानुसार निरंतर जारी रहेगा और हर दिन अलग-अलग स्थानों पर स्वच्छता एवं जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।