आज महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई “समर्पण” के तत्वावधान में तथा आदित्य बिड़ला समूह के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर (Health Check-up Camp) का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की महत्ता को समझाना था।
शिविर में कुल 75 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। जांच के दौरान विशेषज्ञ टीम द्वारा ब्लड टेस्ट तथा बीएमडी (Bone Mineral Density) टेस्ट किए गए। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश प्रतिभागियों में फैट की अधिकता एवं कैल्शियम की कमी देखी गई। इस पर चिकित्सकों ने प्रतिभागियों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, और पर्याप्त धूप सेवन जैसे उपाय अपनाने की सलाह दी।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नम्रता पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर ही सफल जीवन की आधारशिला है। उन्होंने स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों को समाज में “स्वास्थ्य है तो सबकुछ है” का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया।
शिविर के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श पर्चे वितरित किए गए तथा भविष्य में अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने हेतु प्रेरित किया गया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.