आज दिनांक 30 सितंबर 2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई “समर्पण” के तत्वावधान में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ उत्सव (SHS) अभियान के 14-दिवसीय कार्यक्रम का प्रारंभिक दिन सफलतापूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में स्थित पार्क और गार्डन की सफाई का कार्य किया। उन्होंने पूरे क्षेत्र में झाड़ू लगाई, बिखरी पत्तियों और अन्य कचरे को एकत्रित किया और इसे सही स्थान पर निस्तारित किया। स्वयंसेविकाओं के प्रयासों से परिसर और गार्डन पूरी तरह स्वच्छ और सुंदर दिखाई देने लगा।
इस सफाई अभियान में विशेष योगदान देने वाली छात्राओं में पलक, श्रेया, मिश्रा और कुसुम का उल्लेखनीय योगदान रहा। इन विद्यार्थियों ने अन्य स्वयंसेविकाओं का मार्गदर्शन किया और पूरे अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। उनकीतत्परता और मेहनत से गार्डन की सफाई और भी प्रभावशाली ढंग से पूरी हुई।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेविकाओं ने पर्यावरण और स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की और सभी को जागरूक किया कि स्वच्छता केवल परिसर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना आवश्यक है। इस अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों में टीम भावना, सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूत करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नम्रता पांडे ने सभी स्वयंसेविकाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान स्वच्छ भारत और स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.