आज दिनांक 17 सितंबर 2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई समर्पण के द्वारा शासन द्वारा निर्देशित स्वच्छ उत्सव अभियान के अंतर्गत म्यूजिकल फाउंटेन की सफाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया लक्ष्य दो दिन का निर्धारण किया गयायह कार्य दो दिनों में पूर्ण किए जाने का निर्णय लिया गया, जिसके अनुसार पहले दिन सफाई अभियान की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नम्रता पांडेय के मार्गदर्शन में हुई। स्वयंसेवकों को सफाई कार्य का उद्देश्य और इसकी सामाजिक महत्ता बताई गई। तत्पश्चात NSS स्वयंसेवकों ने निर्धारित क्षेत्र में सफाई कार्य प्रारंभ किया। उन्होंने झाड़ू लगाई, कचरा एकत्रित किया तथा आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया गया। सभी ने मिलकर स्वच्छता शपथ भी ली कि वे सदैव अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने काप्रयास करेंगे।
दिन के अंत में स्वयंसेवकों ने अगले दिन के कार्य हेतु योजना बनाई ताकि दूसरे दिन म्यूजिकल फाउंटेन क्षेत्र की सफाई का शेष भाग पूरा किया जा सके।
इस प्रकार, स्वच्छोत्सव SHS अभियान के प्रथम दिवस ने पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता की दिशा में एक सशक्त शुरुआत की।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.