स्वच्छोत्सव अभियान SHS DAY 6
आज दिनांक 22 सितंबर 2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई “समर्पण” द्वारा स्वच्छोत्सव – स्वच्छता ही सेवा है (SHS) अभियान का छठा दिवस सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस दिन NSS स्वयंसेविकाओं ने साइन डम पार्क में सफाई अभियान जारी रखा। यह अभियान दो दिवसीय योजना के तहत पार्क को पूरी तरह कचरा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाया गया था। स्वयंसेविकाओं ने पूर्ण तन और मन से पूरे पार्क में झाड़ू लगाई, बिखरी हुई पत्तियों, कचरे और बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट को एकत्रित किया और इसे सही स्थान पर निस्तारित किया। सफाई कार्य के साथ-साथ स्वयंसेविकाओं ने रचनात्मक पोस्टर और बैनर के माध्यम से जनता को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। पोस्टरों में संदेश दिए गए जैसे “स्वच्छ भारत, स्वस्थ जीवन”, “जहाँ स्वच्छता वहाँखुशहाली”, और “स्वच्छता ही सेवा है”, जिससे आसपास के लोग प्रेरित हुए। स्वयंसेविकाओं ने राहगीरों और स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के संदेश और जागरूक कविताएँ सुनाकर अभियान को और प्रभावशाली बनाया। लोगों ने इस पहल की सराहना की और स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।स्वयंसेविकाओं ने राहगीरों और स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के संदेश और जागरूक कविताएँ सुनाकर अभियान को और प्रभावशाली बनाया। लोगों ने इस पहल की सराहना की और स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नम्रता पांडे ने स्वयंसेविकाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान केवल सफाई कार्य तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह समाज में स्वच्छता, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को उत्पन्न करते हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान 2 अक्टूबर 2025 तक निरंतर चलाया जाएगा