प्रेस रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वतंत्रता के अमृत काल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती एक उत्सव के रूप में मनायी जा रही है जिसके अंतर्गत “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान “ टैग लाइन के अंतर्गत महिला महाविद्यालय, किदवई नगर , कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई समर्पण के द्वारा द्वारा छात्राओं के मध्य “महात्मा गांधी की विचारधारा: आदर्शवाद या यथार्थवाद” विषय पर वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक २ अक्टूबर २०२५ को प्रातः ९ बजे महाविद्यालय परिसर में किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्या प्रोफ़े. ममता गंगवार जी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एव श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के छाया चित्रों पर माल्यार्पण एव पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया । छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए ममता गंगवार मैम ने कहा “गांधी जी और शास्त्री जी इस बात का प्रतीक हैं कि विचारों की ताक़त और कर्म की निष्ठा से राष्ट्र और जीवन दोनों को बदला जा सकता है”। राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्षा डॉ अनामिका वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “गांधी जी का सत्याग्रह और शास्त्री जी का ‘जय जवान, जय किसान’ मिलकर हमें यह प्रेरणा देते हैं कि हर छात्र समाज और राष्ट्र निर्माण की ताक़त बन सकता है।” एनएसएस यूनिट की प्रभारी डॉ नम्रता पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जी के आदर्शों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे हम एक प्रगति शील समाज का निर्माण कर सकें ।श्री प्रमिल दुबे , छोटे लाल , रामचंद्र एव समूर्ण महाविद्यालय का कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान रहा ।
वाद - विवाद प्रतियोगिता का परिणाम :-
प्रथम स्थान :- पलक दिवाकर ( बीबीए १)
द्वितीय स्थान :-राधिका सिंह (बीबीए १)
तृतीय स्थान :-प्रज्ञा शर्मा (बी ए १)
सांत्वना पुरस्कार :- आकांक्षा गौतम ( बी ए १)
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.