स्वच्छोत्सव अभियान SHS DAY 15
आज दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई “समर्पण” के तत्वावधान में स्वच्छ उत्सव (SHS) अभियान का आयोजन किया गया। इस दिन के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय परिसर और वाटिका को स्वच्छ बनाना और स्वच्छ भारत उत्सव को प्रभावशाली ढंग से मनाना था। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय के वाटिका और प्रांगण में झाड़ू लगाई, बिखरे पत्ते और कचरे को एकत्रित किया और इसे सही स्थान पर निस्तारित किया। इसके माध्यम से परिसर और वाटिका पूरी तरह स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित दिखाई देने लगे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. नम्रता पांडे, कार्यक्रम अधिकारी ने सभी स्वयंसेविकाओं को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रेरित किया कि स्वच्छता केवल बाहरी सफाई तकसीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी जीवनशैली और जिम्मेदारी का हिस्सा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक संदेश भी फैलाता है। स्वयंसेविकाओं ने अपने प्रयासों के माध्यम से यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति की छोटी-छोटी पहल भी समाज में बड़े बदलाव ला सकती है। छात्रों ने टीम भावना और समर्पण के साथ पूरे परिसर और वाटिका की सफाई सुनिश्चित की।