“स्वच्छता ही सेवा 2024: एक दिवसीय शिविर” 20/09/2024
आज दिनांक 20/09/2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूप नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” थीम पर केंद्रित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत “एक दिवसीय शिविर” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रातः 9.15 बजे किया गया। प्रथम सत्र में “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन पोस्टरों का प्रयोग बस्ती के स्वच्छता कार्यक्रम में जन-जागरूकता हेतु किया गया। द्वितीय सत्र में महाविद्यालय द्वारा गोद ली गई छोटी गुटैया बस्ती में “स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम” हेतु स्वयंसेविकाओं ने प्रस्थान किया। स्वयंसेविकाएं रैली निकालते हुए एवं “हम सबने ठाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है”, “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” जैसे नारे लगाती हुई बस्ती पहुँची। बस्ती में साफ़-सफ़ाई का कार्य किया गया एवं वहाँ के निवासियों से संवाद करके उन्हें स्वच्छता पखवाड़ा तथा स्वच्छता के महत्व के विषय में बताया गया। सभी को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के कम से कम इस्तेमाल हेतु विशेष रूप से प्रेरित किया गया। मध्याह्न में स्वयंसेविकाओं के स्वल्पाहार का प्रबंध किया गया। अल्पविराम के पश्चात शिविर का तृतीय सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें स्वयंसेविकाओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक को साफ़ करके साइक्लिंग हेतु एकत्रित कैसे करें-इस विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। स्वयंसेविकाओं को “रीयूज, रीड्यूस, रिसाइकल” के विषय में समझाया गया तथा उन्हें प्रेरित किया गया कि वे कम से कम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करेंगी। सभी स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि वे अपनी ओर से सार्थक क़दम इस दिशा में अवश्य उठाएँगी।शिविर के चतुर्थ एवं अंतिम सत्र में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार “साड़ी बैंक की स्थापना” का कार्यक्रम आयोजित किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पूनम विज जी द्वारा फ़ीता काटकर बैंक का शुभारंभ किया गया। छात्राओं को बैंक की स्थापना के उद्देश्य के विषय में बताया गया इस समाज में सभी महिलाएँ माँ, बेटी, बहनों की तरह एक-दूसरे की मदद से सुविधाओं का लाभ उठाएँ। छात्राओं को सूचित किया गया कि वे किसी भी पारिवारिक कार्यक्रम अथवा महाविद्यालय में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु अपना परिचय पत्र देकर साड़ी बैंक से 15 दिनों के लिए साड़ी प्राप्त कर सकती हैं। महाविद्यालय द्वारा गोद ली गयी बस्ती की महिलाएँ भी किसी विशेष अवसर हेतु इस बैंक से 15 दिनों के लिए साड़ी प्राप्त कर सकती हैं। छात्राओं को इस विषय में प्रचार- प्रसार करने हेतु भी प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के समापन के पश्चात स्वयंसेविकाओं के साथ 24 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया, जिसके पश्चात शिविर का औपचारिक समापन कर दिया गया। शिविर का संचालन एवं संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आँचल तिवारी ने सह-प्रभारी श्रीमती निक्की वेदी के सहयोग से किया।