स्वच्छता ही सेवा है: स्वच्छोत्सव अभियान DAY 3
आज दिनांक 19 सितंबर 2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई “समर्पण” के अंतर्गत स्वच्छोत्सव – स्वच्छता ही सेवा है (SHS) अभियान का तीसरा एवं अंतिम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।तीन दिवसीय स्वच्छता योजना के तहत आज का दिवस म्यूजिकल फाउंटेन पार्क की पूर्ण सफाई को समर्पित रहा। स्वयंसेविकाओं ने पूर्ण तन, मन और समर्पण भाव के साथ पूरे पार्क में झाड़ू लगाई तथा हर कोने की सफाई की। उन्होंने पार्क में बिखरी हुई सूखी पत्तियाँ, प्लास्टिक एवं अन्य अपशिष्ट सामग्री को एकत्रित कर व्यवस्थित रूप से हटाया। पूरे सफाई अभियान के दौरान स्वयंसेविकाओं में उत्साह और ऊर्जा का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि पार्क पूरी तरह से स्वच्छ, सुंदर और सुसज्जित दिखाई दे। इस प्रक्रिया में सामूहिक प्रयास और टीम भावना की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नम्रता पांडे ने स्वयंसेविकाओं के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक दिवस की गतिविधि नहीं, बल्कि यह एक जीवनशैली है, जिसे प्रत्येक नागरिक को अपनाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि “स्वच्छोत्सव – स्वच्छता ही सेवा है” अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक शासन के निर्देशानुसार निरंतर संचालित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत विविध गतिविधियाँ जैसे जागरूकता रैली, निबंध प्रतियोगिता, और प्लास्टिक उन्मूलन अभियान आयोजित किए जाएँगे।दिन के अंत में सभी स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छता शपथ ली कि वे अपने घर, कॉलेज और समाज को स्वच्छ रखने में निरंतर योगदान देंगी