स्वच्छता ही सेवा है: स्वच्छोत्सव अभियान SHS DAY 2
आयोजक: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई “समर्पण”, महिला महाविद्यालय, किदवई नगर, कानपुर आज दिनांक 18 सितंबर 2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई “समर्पण” के तत्वावधान में “स्वच्छोत्सव – स्वच्छता ही सेवा है (SHS)” अभियान का द्वितीय दिवस सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। अभियान के अंतर्गत NSS स्वयंसेविकाओं ने पहले दिन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप म्यूजिकल फाउंटेन क्षेत्र की सफाई कार्य को जारी रखा। आज कुल 50 स्वयंसेविकाओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए क्षेत्र से एक ट्रॉली कूड़ा एकत्रित किया, जिसे बाद में नगर निगम की गाड़ी के माध्यम से निस्तारण के लिए भेजा गया।स्वयंसेविकाओं ने न केवल सफाई कार्य किया, बल्कि आसपास के लोगों को स्वच्छता के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान “स्वच्छता ही सेवा है” का संदेश जन-जन तक पहुँचाने हेतु स्लोगन और जागरूकता संवाद भी किए गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नम्रता पांडे ने बताया कि शासन द्वारा निर्देशित यह स्वच्छ उत्सव अभियान 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक निरंतर संचालित किया जाएगा। इस अवधि में प्रतिदिन विभिन्न स्वच्छता एवं जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिनका उद्देश्य समाज में सफाई, स्वास्थ्य एवं जिम्मेदारी की भावना को सशक्त करना है। उन्होंने स्वयंसेविकाओं के उत्साह और सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान देती हैं, बल्कि विद्यार्थियों में सेवा और अनुशासन की भावना को भी सुदृढ़ करती हैं।निष्कर्षतः, स्वच्छोत्सव SHS अभियान का दूसरा दिन स्वच्छता, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना का प्रेरणादायक उदाहरण रहा, जिसने आने वाले दिनों के लिए एक सशक्त संदेश दिया।