स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता"* थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े के अंतर्गत आज दिनांक 24.09.2024 दिन मंगलवार को कानपुर के डीएवी कॉलेज कानपुर की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के संयुक्त तत्वाधान एवं दैनिक भास्कर के सहयोग से " नो प्लास्टिक" कैंपेन का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में समाज में प्लास्टिक से बढ़ते प्रदूषण, इसके दुष्प्रभावों मुख्यत: प्लास्टिक की वजह से कचरा प्रबंधन में होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई और साथ ही साथ प्लास्टिक से होने वाली परेशानियों के निस्तारण हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक को किस प्रकार से रोका जा सकता है तथा
से नो टू प्लास्टिक को प्रोजेक्ट के रूप में लेकर स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण के क्षेत्रों में सरकार के साथ जुड़कर अपने समुदाय के विकास के लिए कार्य किए जा सकते हैं इस पर भी कई सुझाव प्रस्तुत किए गए। दैनिक भास्कर की टीम द्वारा सभी प्रतिभागियों को जूट बैग्स का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर प्रो. पुष्पेंद्र त्रिपाठी, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ चंद्र सौरभ सहित एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,मधु,मीनाक्षी,कौस्तुभ,सूर्य,अनमोल,आकर्ष,
मोसेस,प्रज्ञा,शिवांगी,प्रज्ञा,हर्षित,आदर्श,ऋषि,निहारिका, श्रेय,श्वेता,मिनाक्षी,स्तुति,अभिजीत,अंकित,कृष्ण,आदित्य,श्याम,पल्लवी,शताक्षी,हिमांशु,सक्षम,गौतम,निश्चल,अस्मीता आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहें और महाविद्यालय के छात्र छात्राएं, शिक्षक सहयोगी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.