स्वच्छता ही सेवा : शहीद स्थल
सदियां भी याद रखेंगी सैनिकों की शहादत को वीरों की शान में जंग की दासताँ लिखी जाएगी कायनात का हर जर्रा उन्हें सलाम करता रहेगा इन्हीं बातों के साथ आज दिनांक 23 सितंबर 2024 को डीएवी कॉलेज कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने स्वच्छता ही सेवा की इस अनोखी लहर को आगे बढ़ाते हुए आज स्वयंसेवकों ने शहीद स्थल में वीरों को नमन करते हुए उन्हें याद किया और साथ ही साथ उन्हें दिल से नमन करते हुए एक साथ एक नए उमंग के साथ सभी ने महाविद्यालय में बने वॉल ऑफ वीरता एवं शालिग्राम शुक्ल जी की प्रतिमा के समक्ष स्वछता ही सेवा की एक लहर को आगे बढ़ाया। इस मौक़े पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार दीक्षित जी,एनएसएस कार्यक्रम आधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष, मधु,मिनाक्षी, शताक्षी,पल्लवी,श्याम,विकास,ऋषि, आदित्य,अभिजीत, तूबा,कृति,मधु,श्वेता,मिनाक्षी,नितिन,अनमोल,गौतम,निश्चल,हिमांशु,कौस्तुभ,स्तुति,शिवांगी,मोसेस, कृष्णा,प्रज्ञा,सिमरन,सुरभि,सूर्य,अभिषेक, आकर्ष आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।