स्वच्छता ही सेवा पौधारोपण
पेड़ों का संगीत, प्रकृति का श्रृंगार, वृक्षारोपण करो, हर बार! पेड़ हैं जीवनदायी, धरती के रखवाले, लगाओ पौधे। इन्हीं प्रेरणादायक बातों के साथ आज दिनांक 21 सितंबर 2024 को डीएवी कॉलेज में एनएसएस इकाई ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में कॉलेज महाविद्यालय में पौधारोपण कर स्वच्छता की एक पहल को आगे बढ़ाया जिसमें सभी एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार दीक्षित, चीफ़ प्रॉक्टर रजत जी एवं एनएसएस कार्यक्रम आधिकारी डॉ चंद्र सौरभ जी के साथ पौधारोपण करा और साथ ही साथ यह शपत भी की वे पौधारोपण एवं स्वच्छता की पहल को जन जन तक पहुंचाएंगे और स्वछता की पहल में अपना पूर्ण योगदान देंगे।।। इस आभियान में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एक एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,हिमांशु,शताक्षी, निहारिका,मोसेस,स्तुति,मिनाक्षी, मधु, श्वेता,कौस्तिभ, अंकित,श्रेयांश,अभिजीत, आदित्य, कृष्ण,गौतम,अनमोल,निश्चल,सिमरन,शिवांगी,प्रज्ञा,नितिन,श्याम,पल्लवी,आयुष आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहें।