स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा प्रारंभ 17.9.2025
दिनांक 17.9 25 कार्यक्रम स्थल जनपद उन्नाव दही चौकी कुल स्वयंसेवक 29 कुल नागरिक लगभग 250 लोग *स्वच्छोत्सव 2025* राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज उन्नाव इकाई ने वन विभाग के सानिध्य में आज से *स्वच्छता ही सेवा* अभियान का प्रारंभ *हरित स्वच्छता* सेवा पर्व से किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने 10 स्वयंसेवकों की *स्वच्छता प्रहरी* टीम बनाई जिसमें पूर्व के 2 अनुभवी स्वयंसेवक 4 द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवक एवं 4 प्रथम वर्ष के एक्टिव स्वयंसेवक शामिल किए गए जो 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के स्वच्छता कार्यक्रमों का प्लान करेंगे। आज स्वच्छता प्रहरी टोली ने जनपद में घूम-घूम कर लोगों को स्वच्छता कार्य के लिए जागरूक किया। जनपद उन्नाव के माननीय सांसद डॉ साक्षी जी महाराज, आदरणीय डी एफ ओ मैम ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी एवं 5 स्वयंसेवको को उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।सदर विधायक माननीय पंकज गुप्ता जी ने कार्यक्रम अधिकारी सहित स्वयंसेवकों को अभियान की सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी।