स्वच्छता ही सेवा जागरूकता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गोद गांव में 27.9.2025
स्वच्छता ही सेवा
राष्ट्रीय सेवा योजना डीएसएन कॉलेज उन्नाव इकाई में ग्राम गढ़ा में दिनांक 27 सितंबर 2025 को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्राम वासियों को स्वच्छता की जानकारी दी कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी सहित26 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयंसेवकों ने बताया कि हमारे लिए शरीर की भी स्वच्छता बहुत जरूरी है, जैसे रोज नहाना, स्वच्छ कपड़े पहनना, दांतों की सफाई करना, नाखून काटना, आदि। इसके लिए हमें प्रतिदिन सुबह जैसे ही हम सोकर उठते हैं, अपने दांतों को साफ करना चाहिए। इसके कई लाभ हैं, जैसे बेहतर स्वास्थ्य, कम तनाव, उत्पादकता में वृद्धि और बेहतर मानसिक स्वास्थ्य।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.