स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 01/10/2023
दिनांक 01/10/2023 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूप नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शासन के निर्देशानुसार “स्वच्छता के लिए श्रमदान” कार्यक्रम का आयोजन छोटी गुटैया बस्ती, स्वरूपनगर में प्रातः 10 बजे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आँचल तिवारी ने स्वयं सेविकाओं को महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न के विषय में बताया और उन्हें प्रेरित किया कि प्रतिदिन वे कुछ समय स्वच्छता संबंधी कार्यों के लिए अवश्य निकालें। प्रति सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता कार्यों में श्रमदान करके स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सकता है। स्वयं सेविकाएं अपने घरों एवं आस पास के क्षेत्रों में स्वच्छता रखकर भी इस कार्य में योगदान दे सकती हैं। इसके पश्चात स्वयं सेविकाओं ने डॉ. आँचल तिवारी, सुश्री निक्की वेदी एवं सुश्री नेहा सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय से छोटी गुटैया बस्ती तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। छोटी गुटैया बस्ती में स्थित पार्क के परिसर एवं अन्य स्थानों पर स्वयं सेविकाओं ने झाड़ू लगाकर साफ़- सफ़ाई की। बस्ती में अत्यधिक मात्रा में कचरा सड़कों पर बिखरा हुआ था, जिसके संबंध में स्वयं सेविकाओं ने बस्ती निवासियों को जागरूक करते हुए उन्हें सूखे एवं गीले कचरे के प्रबंधन के विषय में समझाया और सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कचरे के साथ फेंकने के बजाय साफ़ करके अलग एकत्रित करने के लिए भी प्रेरित किया। इस स्वच्छता कार्यक्रम में क्षेत्र के पार्षद श्री अरुण कुमार गर्ग जी का सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में शिक्षिकाएं सुश्री निक्की वेदी, सुश्री नेहा सिंह एवं 30 की संख्या में स्वयं सेविकाएँ उपस्थित रही। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी द्वारा किया गया।