स्वच्छता ही सेवा : आत्मनिर्भर भारत
स्वच्छ बनाना हैं यह संसार और हमने यह ठाना हैं यह संदेश अब जन जन तक पहुंचना हैं इन्हीं प्रेरणादायक बातों को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को कानपुर के डीएवी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा की अनोखी लहर को आगे बढ़ते हुए आत्मनिर्भर भारत पर भाषण का आयोजन किया जिसमें महाविद्यालय के सभी स्वयंसेवकों ने इसमें प्रतिभाग करा और सभी ने अपने अपने विचारों को एक नए रूप में प्रस्तुत किया और स्वच्छता की इस लहर को आगे बढ़ाया और इसमें नए नए विचारों को भी सम्मिलित किया।स्वच्छता की इस अनोखी लहर में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,मधु ,विकास,ऋषि,अभिजीत,मिनाक्षी ,शताक्षी,मोसेस,स्तुति,प्रज्ञा,आदित्य,हलीमा,दिव्यांशी,आभा,कौस्तुभ,कृष्ण, तूबा,पल्लवी,अभिजीत,श्याम,हिमांशु,आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहें और स्वच्छता की इस लहर को आगे बढ़ाया।।।।।