स्वच्छता ही सेवा अभियान मेरी माटी -मेरा देश अभियान
आज दिनांक 01:10:2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं मेरी माटी -मेरा देश अभियान चलाया गया जिसके तहत सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या जी प्रो. डॉ. (श्रीमती) शक्ति सिंह सचान के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीतू सिंह के निर्देशन में सभी छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण में एक कदम स्वच्छता की ओर को अपनाते हुए स्वच्छ प्रांगण हो हमारा ,यह है अब संकल्प हमारा अभियान चलाया जिसके तहत छात्राओं ने महाविद्यालय प्रांगण मैदान की साफ सफाई की एवं उसे फिर से स्वच्छ एवं निर्मल बनाया । तत्पश्चात मेरी माटी- मेरा देश अभियान के अंतर्गत छात्राओं ने अमृत कलश में अपने घरों से लाई हुई मिट्टी डालकर पंच प्रण की शपथ ली। पंचप्रण की शपथ के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने ,देश को समृद्ध करने ,भारत की एकता को और मजबूत करने एवं नागरिक होने के कर्तव्य को निभाने की शपथ ली। उक्त अभियान सुबह 10:12 से दोपहर 11:30 तक स्वयंसेवी शिवानी अहिरवार ,कोमल ,आस्था, सौम्या शर्मा,साक्षी,नैंसी , शिवानी 2, आरती सिंह व अंशिका ने मुहिम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही महाविद्यालय प्रांगण से कलश यात्रा की भी शुरुआत की। मेरी माटी- मेरा देश के अंतर्गत कलश यात्रा का अभियान आज से शुरू होकर दिनांक 13 अक्टूबर तक अनवरत महाविद्यालय द्वारा चलाया जाएगा।