स्वच्छता ही सेवा अभियान (बारहवाँ दिवस) सरायघाघ के पब्लिक मार्केट एवं क्षेत्रीय इलाके में स्वच्छता जागरूकता अभियान
भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान का स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा मिश्रा ने सर्वप्रथम आज के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के तत्वावधान में शासन के आदेशानुसार एवं प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण मे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा अभियान का 12वे दिवस का प्रारम्भ किया गया जिसके अंतर्गत * सरायघाघ के पब्लिक मार्केट एवं क्षेत्रीय इलाके में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। सभी छात्राओं ने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छ हो भारत हमारा- स्वच्छ हो कन्नौज हमारा नारे लगाते हुए रैली निकाली एवं स्वच्छ और स्वास्थ्यकर वातावरण बनाए रखने हेतु छात्राओं ने आसपास उपस्थित सभी को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए जागरूक भी किया। इस जागरूकता के दौरान छात्राओं ने कूड़े को अलग-अलग डंप करने की लोगों को जानकारी दी व प्लास्टिक एकत्रित किया। स्वच्छता का कार्य प्रातः 1: 30 बजे से प्रारंभ हो कर अपराह्न 3:00 बजे तक चला। महाविद्यालय की प्राचार्या एवं सभी शिक्षकों ने स्वयंसेवको की प्रशंसा एवं उत्साहवर्धन किया। जागरूकता अभियान के बाद छात्राओं को अल्पाहार दिया गया। स्वयंसेविकाओं ने कहा यह स्वच्छता ही सेवा अभियान हमारे अंदर विनम्रता विकसित करता है जोकि मानव के अंदर होना आवश्यक है एवं सभी ने मिलकर के टीम भाव के साथ स्वच्छता कार्य किया। महाविद्यालय परिवार से श्री पी पी यादव, प्रवक्ता पुस्तकालय, श्रीमती अंबरीन फातिमा, श्रीमती नुपुर उपाध्याय, एवं श्रीमती किरण ने उपस्थित रहकर मुहिम को सफल बनाया।