स्वच्छता ही सेवा अभियान, पी.पी.एन ( एन.एस.एस इकाई) (27/09/2025)
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2025 (द्वितीय दिवस) दिनांक 27 सितंबर 2025 को पी.पी.एन. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.) इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने चुन्नीगंज बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान संचालित किया। स्वयंसेवकों ने नागरिकों को जागरूक करते हुए बताया कि गंदगी ही बीमारियों की जड़ है, इसलिए हमें अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखना चाहिए। इकाई के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक श्री देशराज प्रजापति ने की और उन्हें समाज कल्याण की दिशा में निरंतर कार्यरत रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी कुँवर महेंद्र प्रताप सिंह एवं इकाई के सभी स्वयंसेवक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।