स्वच्छता ही सेवा अभियान (चतुर्थ दिवस) द्वारा एकल उपयोग प्लास्टिक संग्रहण एवं निपटान
भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनांक 20 सितंबर 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के तत्वाधान मे प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण मे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा अभियान का चतुर्थ दिवस का प्रारम्भ किया गया जिसके अंतर्गत सरायघाघ क्षेत्रीय स्थानों मे, पब्लिक प्लेसेस मे छात्राओं द्वारा एकल उपयोग प्लास्टिक संग्रहण एवं निपटान हेतु स्वच्छता गतिविधियां की गई। छात्राओं ने इधर उधर पड़े, पेड़ो के पास पड़े, रोड पर, दुकानों के बाहर, नलकूपों के आसपास, मैदान मे, साइकिल स्टैंड के आस पास, महाविद्यालय के मुख्य द्वार एवं बाहर रोड पर पड़े प्लास्टिक को एकत्रित किया उसे डस्टबिन में डंप कर सभी स्थानों को साफ सुथरा किया। इसी के साथ छात्राओं ने राहगीरों को, क्षेत्रीय निवासियों और आसपास उपस्थित सभी को समझाया कि प्लास्टिक एक अविश्वसनीय औद्योगिक उत्पाद है जो बहुत सारे उपयोगों के लिए इस्तेमाल होता है, जैसे कि खाद्य संचार, वस्त्रों, इलेक्ट्रॉनिक्स, औषधि पैकेजिंग, आदि। इस जागरूकता के दौरान छात्राओं ने स्पष्ट किया कि प्लास्टिक प्रदूषण, हमारे ग्रह, वन्यजीवों और मानव स्वास्थ्य को कई तरह से नुकसान पहुंचा रहा है और दमा, पलमोनेरी कैंसर (फेफड़ों के द्वारा जहरीली गैसों में साँस लेने के कारण होता है), लिवर इन्फेक्शन, गुर्दे की बीमारी, बर्थ डिसॉर्डर, गर्भावस्था संबंधित विकार, हार्मोनल विकार जैसी कई बिमारियों का कारण बनता है। प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए हम सबको व्यक्तिगत स्तर पर पहल करने की ज़रूरत है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नेहा मिश्रा छात्राओं के साथ सतत उपस्थित रही।स्वच्छता का कार्य प्रातः 11: 20 बजे से प्रारंभ हो कर अपराह्न 1:20 बजे तक चला। महाविद्यालय के प्राचार्या एवं सभी शिक्षकों ने स्वयंसेवको की प्रशंसा एवं उत्साहवर्धन किया। साफ सफाई के समय सभी छात्राओं ने कैप एवं ग्लव्स पहना और स्वच्छता के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने हैंड वॉश करने के बाद स्वयं को सेनीटाइज किया उसके बाद छात्राओं को अल्पाहार दिया गया।