स्वच्छता ही सेवा अभियान (ग्यारहवां दिवस) कन्नौज रेलवे स्टेशन में स्वच्छता गतिविधियां
भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के तत्वाधान मे प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण मे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा अभियान का ग्यारहवाँ दिन का प्रारम्भ किया गया जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा कन्नौज रेलवे स्टेशन के लगभग समस्त एरिया में एवं मार्केट एवं पब्लिक प्लेस में *स्वच्छता गतिविधियां की गई। छात्राओं ने झाड़ू लगाया, जमीन पर पड़े फटे टिकट एकत्रित किए, किनारे साफ किये, दुकानों के बाहर सफाई की होर्डिंग वगैरा और व्यवस्थित की, डस्टिंग की, इधर उधर पड़े प्लास्टिक के थैले, रैपर, बोतल को एकत्रित किया तत्पश्चात उन को डस्टबिन मे डंप किया। छात्राओं ने दीवारों के किनारे, फूड स्टॉल्स के बाहर, वाटर कूलर के आसपास, मैदान मे, रोड के आस पास, फास्ट फूड दुकानों के मुख्य द्वार एवं बाहर रोड आदि स्थानों को साफ सुथरा किया। इसी के साथ छात्राओं ने यात्रियों को, और आसपास उपस्थित सभी को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि आइए हम संकल्प लें कि हम तरल पदार्थ को इधर-उधर न फैलाएं, कि हम भोजन को बर्बाद न करें, हम यह सुनिश्चित करें कि केवल कूड़ेदानों में ही डाला जाए, हम पर्याप्त मात्रा में कागज के थैले लेकर चलें और उनका उपयोग ट्रेनों में यात्रा के दौरान उत्पन्न होने वाले कचरे को कूड़ेदानों में ही डालें, विशेष रूप से चाय की थैलियां, कप, प्लेट, समाचार पत्र, मूंगफली के छिलके आदि, और, अंतिम लेकिन निश्चित रूप से सबसे महत्वपूर्ण बात, कि हम दीवारों पर या उनके पास तथा ट्रेनों के रुकने पर टॉयलेट या पान मसाला थूक पर गंदा ना करें । साक्षी, नेहा, प्रिया,अनुष्का, शिवांगी आदि स्वयंसेविकाओं ने अपने हाथ से बने कागज के थैले दुकानदारों और ठेले वालों को देकर उसी का इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित करके महत्वपूर्ण योगदान दिया. महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ता गण एवं कर्मचारीगण छात्राओं के साथ सतत उपस्थित रहे। स्वच्छता का कार्य प्रातः 12: 00 बजे से प्रारंभ हो कर अपराह्न 2:00 बजे तक चला। महाविद्यालय के प्राचार्या एवं सभी शिक्षकों ने स्वयंसेवको की प्रशंसा एवं उत्साहवर्धन किया। साफ सफाई के समय सभी छात्राओं ने कैप एवं ग्लव्स पहना और स्वच्छता के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने हैंड वॉश करने के बाद स्वयं को सेनीटाइज किया उसके बाद छात्राओं को अल्पाहार दिया गया।