स्वच्छता ही सेवा अभियान (आठवांदिवस) नुक्कड़ नाटक एवं मैराथन
भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान का स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा मिश्रा ने सर्वप्रथम आज के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के तत्वावधान में शासन के आदेशानुसार एवं प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण मे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा अभियान का आठवां दिवस का प्रारम्भ किया गया जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। मां सरस्वती की आराधना से शुरू होकर, प्राचार्य जी का स्वागत सम्मान किया गया तदुपरान्त प्राचार्य महोदय एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा मिश्रा ने उत्कृष्ट कार्यकर्ता स्वयंसेविकाओं का टोपी पहना कर एवं पेन देकर सम्मान किया। अनुभवी राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं ने अपना अनुभव भी साझा किया। इस कार्यक्रम का संचालन छात्रा नंदानी दुबे ने किया। प्राचार्य मैडम ने सबको आशीर्वचन द्वारा प्रोत्साहित किया। इसी श्रृंखला में प्राचार्या महोदय के हरी झंडी दिखाने के पश्चात छात्राओं ने 50 मीटर की मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया। स्वच्छता जागरूकता संबंधी मैराथन की पश्चात छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता नुक्कड़ नाटक का अभिनय किया। नुक्कड़ नाटक से लौटते समय सभी छात्राओं ने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छ हो भारत हमारा- स्वच्छ हो कन्नौज हमारा नारे लगाते हुए रैली निकाली। महाविद्यालय पहुंचकर स्वच्छ और स्वास्थ्यकर वातावरण बनाए रखने हेतु छात्राओं ने परिसर में झाड़ू लगाकर कूड़े को एकत्रित किया तत्पश्चात उस कूड़े को डस्टबिन में डंप किया। नुक्कड़ नाटक के साथ छात्राओं ने आसपास उपस्थित सभी को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए जागरूक भी किया। समस्त कार्यक्रम प्रातः 11: 30 बजे से प्रारंभ हो कर अपराह्न 3:00 बजे तक चला। महाविद्यालय की प्राचार्या एवं सभी शिक्षकों ने स्वयंसेवको की प्रशंसा एवं उत्साहवर्धन किया। साफ- सफाई के समय सभी छात्राओं ने कैप एवं ग्लव्स पहना और स्वच्छता के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने हैंड वॉश करने के बाद स्वयं को सेनीटाइज किया। उसके बाद छात्राओं को अल्पाहार दिया गया। नंदिनी दुबे, नंदिनी जैन,शिवांगी साक्षी, नेहा सैनी ,अनुष्का राठौर, प्रिया, कशिश, आकांक्षा, स्मृति दुबे, सीता, तनीषा, आराध्या, सुमेधा आदि समस्त छात्राएं उपस्थित रही। महाविद्यालय परिवार से श्री पी पी यादव, प्रवक्ता पुस्तकालय, श्रीमती नुपुर उपाध्याय, श्री अजीत एवं श्रीमती किरण ने उपस्थित रहकर समस्त कार्यक्रम को सफल बनाया।