स्वच्छता ही सेवा अभियान (अंतिम दिन) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती समारोह
भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के तत्वाधान मे प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण मे *स्वच्छता सेवा पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा अभियान का अंतिम दिन का प्रारम्भ किया गया साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया जिसके अंतर्गत छात्राओं की स्वच्छता जागरूकता संदेश एवं देश प्रेम से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों द्वारा शुरूआत की गई। आज के कार्यक्रम की महाविद्यालय के प्राचार्या ने सर्वप्रथम झंडारोहण किया तदुपरांत राष्ट्रगान हुआ तत्पश्चात आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामनरेश वर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा, का महाविद्यालय परिवार द्वारा बैच अलंकरण व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए प्राचार्य, मुख्य अतिथि एवं अन्य सम्मानित शिक्षक गणों ने मां सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने वाली सलोनी, आंचल, प्रिंसी, कशिश, नेहा सैनी, शिवांगी, सुमेधा, प्रिया,रुशदा अंजुम, नंदिनी दुबे,आयुषी, अनुष्का, मानसी, सीता, साक्षी आदि छात्राएं रही जिन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कविता, गीत,कहानी,भाषण,नृत्य एवं स्वतंत्रता सेनानियों के रोल प्ले के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इनके साथ अन्य स्वयंसेविकाओं ने अच्छा प्रयास किया। प्राचार्य मैडम श्रीमती रीतू सिंह ने सभी शिक्षकों,स्वयंसेवको एवं अन्य छात्राओं को दिन प्रतिदिन इस अभियान से जोड़ने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा एवं उत्साहवर्धन किया। सभी कार्यक्रमों के समय डॉक्टर नेहा मिश्रा, श्रीमती अंबरीन फातिमा, श्री शैलेंद्र कुमार, श्री पी यादव, श्रीमती नूपुर उपाध्याय एवं श्रीमती किरण ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत छात्राओं को अल्पाहार दिया गया।