स्वच्छता ही सेवा अभियान,पी.पी.एन ( एन.एस.एस इकाई) (29/09/25)
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2025 : तृतीय दिवस
दिनांक 29 सितंबर 2025 को पी.पी.एन. महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S.) इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने पूरे परिसर की सफाई कर स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया।
इसी क्रम में ‘वेस्ट टू आर्ट’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें कबाड़ सामग्री से उपयोगी एवं आकर्षक कलाकृतियाँ तैयार की गईं। इस पहल से यह प्रेरणा मिली कि कचरा भी सृजनशीलता के माध्यम से संसाधन बन सकता है।
कार्यक्रम अधिकारी श्री कुँवर महेंद्र प्रताप सिंह ने स्वयंसेवकों के उत्साह की सराहना करते हुए उन्हें इसी निष्ठा से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.