“स्वच्छता ही सेवाः व्याख्यान एवं शपथ कार्यक्रम” 17/09/2024
आज दिनाँक 17/09/2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूपनगर , कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दिनाँक 17/09/2024 से 02/10/2024 तक मनाये जा रहे "स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम, 2024" के शुभारंभ के अवसर पर *व्याख्यान एवं शपथ कार्यक्रम* का आयोजन किया गया। शासन द्वारा घोषित इस कार्यक्रम का आयोजन “स्वच्छता ही सेवा” शीर्षक के अन्तर्गत किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयंसेविकाओं को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना तथा स्वच्छ भारत के निर्माण में उनका योगदान देने हेतु प्रेरित करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ व्याख्यान एवं जागरूकता कार्यक्रम के साथ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आँचल तिवारी ने “स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम” के विषय में स्वयंसेविकाओं को अवगत कराते हुए बताया कि स्वच्छता एक आदत है जिसका विकास करके स्वयं के जीवन और समाज को सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने प्लास्टिक अवशिष्ट एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक के पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विषय में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। महाविद्यालय कि वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. निशा पाठक ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। उन्होंने स्वच्छता को जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए स्वयंसेविकाओं को प्रेरित किया कि वे स्वयं इस आदत को अपनाकर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बनें। इसी क्रम में अंग्रेज़ी विभाग की असि. प्रोफेसर डॉ. स्निग्धा मिश्रा ने छोटे-छोटे प्रयासों के माध्यम से स्वयंसेविकाओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के संग्रहण के लिये प्रोत्सहित किया। स्वयंसेविका सौम्या ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर स्वरचित कविता प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के अगले चरण में कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षिकाओं एवं स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छता मिशन में अपनी भगीदारी और जिम्मेदारी हेतु शपथ ली। कार्यक्रम में प्रो. निशा पाठक, इकाई की सह-प्रभारी श्रीमती निक्की वेदी, डॉ. स्निग्धा मिश्रा, डॉ. नम्रता भट्टाचार्य आदि शिक्षिकायें एवं काजोल, सौम्या, दिव्या, वैभवी, नाज़िया, दिव्यांशी, वैशाली आदि स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ आँचल तिवारी ने किया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.