“स्वच्छता ही सेवाः महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम” 01/10/2024
आज दिनांक 01/10/2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूप नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” थीम पर केंद्रित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत “वृहद स्वच्छता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के विज्ञान संकाय की कक्षाओं एवं प्रयोगशालाओं में साफ़- सफ़ाई का कार्य छात्राओं एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्वच्छता की शुरुआत सदैव अपने आस-पास जैसे घर, आस- पड़ोस एवं शैक्षणिक संस्थानों से की जानी चाहिए। “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का उद्देश्य यही है कि हम अपने आस- पास एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान दें। किसी भी शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं का प्रथम दायित्व है कि वे अपने संस्थान के परिसर, कक्षाओं एवं आस- पास के क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें। इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाओं एवं अन्य छात्राओं ने सामूहिक रूप से विज्ञान संकाय की कक्षाओं तथा प्रयोगशालाओं में साफ़- सफ़ाई का कार्य किया। प्रयोगशालाओं के उपकरणों, आलमारियों, मेज़- कुर्सियों इत्यादि को साफ़ किया गया। सभी छात्राओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक को अलग से एकत्रित करने के लिए कहा गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सदस्य डॉ. शोभा मिश्रा के निर्देशन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।