“स्वच्छता ही सेवाः पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम, स्वच्छता की दौड़, शपथ, महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती” 02/10/2024
आज दिनांक 02/10/2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूप नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा “स्वच्छता ही सेवा, 2024” अभियान के समापन दिवस पर पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम, स्वच्छता की दौड़ तथा शपथ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8.00 बजे से किया गया, जिसमें सर्वप्रथम इकाई की स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर से मुख्य सड़क तक एवं वहाँ से वापस महाविद्यालय के सामने स्थित तिकोना पार्क तक स्वच्छता की दौड़ लगायी। आस- पास के घरों एवं दुकानों पर इस माध्यम से स्वच्छता के संदेश को प्रचारित किया गया। इसके पश्चात तिकोना पार्क में स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। स्वयंसेविकाओं ने झाड़ू लगाकर तथा खर-पतवार साफ़ करके इस पार्क को स्वच्छ करने में अपना योगदान दिया। स्वच्छता कार्यक्रम के बाद स्वयंसेविकाएं महाविद्यालय परिसर वापस पहुँची, जहाँ सभी ने अच्छी तरह हाथ धोए। कार्यक्रम के अगले चरण में महाविद्यालय परिसर में गांधीजी एवं शास्त्री जी की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया गया। भारत की इन दोनों महान विभूतियों को स्मरण करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी ने गांधीजी एवं शास्त्रीजी के “सादा जीवन, उच्च विचार” की विचारधारा से प्रेरणा लेने के लिए स्वयंसेविकाओं को प्रेरित किया। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार उन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने निजी स्वार्थ का त्याग किया। गांधीजी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने में योगदान देने के लिए स्वयंसेविकाओं को प्रोत्साहित किया गया। इसी संबंध में स्वयंसेविका सौम्या सिंह ने “भविष्य का भारत” शीर्षक से स्वरचित कविता का पाठ किया। स्वयंसेविका साक्षी वर्मा ने गांधीजी एवं शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा स्वयंसेविका आकांक्षा सैनी ने क्विज़ के माध्यम से उनके जीवन पर आधारित कुछ सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे। तत्पश्चात् सभी ने मिलकर गांधी जी के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” का सस्वर गायन किया। इसके पश्चात सभी ने यह प्रण लिया कि वे पूरे साल स्वच्छता के कार्यों से जुड़ी रहेंगी तथा इस विषय में जन जागरूकता फैलाने का प्रयास करेंगी। स्वच्छता की सामूहिक शपथ के साथ “स्वच्छता ही सेवा, 2024” कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी ने सह-प्रभारी सुश्री निक्की वेदी के सहयोग से किया।