स्वच्छता ही सेवा एनएसएस डीएवी कॉलेज कानपुर।।।।।।
स्वच्छता ही सेवा हैं और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत उज्जवल भारत मिशन के अंतर्गत आज दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को डी.ए.वी.कॉलेज कानपुर के एनएसएस वॉलंटियर्स ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की इस आभियान में सभी एनएसएस छात्र छात्राओं ने सफ़ाई आभियान सिंगल यूज प्लास्टिक, ई–कचरा आदि को हटाकर एक बार फिर से मिलकर इस अनोखी पहल के काम की शुरुआत की। इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत एनएसएस वॉलंटियर्स ने आज बाबा घाट व वहां पर स्थित मंदिर से की जहां पर स्वयंसेवकों ने सभी सिंगल यूज प्लास्टिक आदि कचरे को एक साथ मिलकर हटाया और परिसर को साफ एवं स्वच्छ बनाया जिसके पश्चात मंदिर परिसर में पूजा का भी अयोजन किया गया।।।। आज के इस स्वच्छता अभियान में डीएवी कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ के साथ,सौम्या, आशुतोष,ऋषि,अनुराधा,मुस्कान,श्रेया,पूजा,ऋषभ, अंशू ,रोहित,तन्मय,अर्चिता,प्राची,भव्या,लक्ष्मी,आयुषी,तनु, इशिता, श्याम ,पल्लवी, आदिहा, अलीशा शिवांगी,अभिषेक,आयुष्मान, खुशी, साहिल, क्षितिज, अर्चित,खुशबू, वैष्णवी,समृद्धि, नशरा आदि एनएसएस वॉलंटियर्स मौजूद रहें ।