स्वच्छता सामूहिक संकल्प है 25.9.25 डी एस एन कॉलेज उन्नाव
स्वच्छता ही सेवा 2025 1 घंटे श्रमदान नगर पालिका के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना डीएसएन कॉलेज उन्नाव ने पीडी नगर उन्नाव मनोरंजन पार्क में 1 घंटे श्रमदान किया सिंगल उसे प्लास्टिक एकत्रीकरण साथ ही एंटी लारवा का छिड़काव भी किया। श्रमदान में नगर पालिका अध्यक्ष माननीय श्री श्वेता मिश्रा जी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी सहित लगभग डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने यह पुनीत कार्य किया और शपथ भी ग्रहण की। फरदीन प्रतीक विवेक सार्थक संकल्प एवं रिया ने मुख्य रूप से प्लास्टिक एकत्रीकरण और एंटी लारवा छिड़काव में सहयोग दिया। दिनांक - 25.9.25 कुल स्वयंसेवक - 48 कुल संख्या -150 से अधिक