“स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 2024” दिनाँक 19/09/2024
आज दिनाँक 19/09/2024 , को डॉ वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दिनाँक 17/09/2024 से 02/10/2024 तक मनाये जा रहे "स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 2024" के अंतर्गत 'सिंगल यूज़ प्लास्टिक का एकत्रीकरण' संस्थान के आसपास सड़कों से किया गया। “स्वच्छता ही सेवा” थीम पर आधारित इस स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रमों के साथ-साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोकथाम, एकत्रीकरण एवं निस्तारण हेतु विशेष रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ पूनम मदान ने किया राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सीमा मिश्रा ने स्वयंसेविकाओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से उत्पन्न हो रहे नुकसान के प्रति आगाह किया एवं सभी को प्रेरित किया कि वे कम से कम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल करें। इस्तेमाल में लाए गए प्लास्टिक कचरे को किस प्रकार निस्तारण करना है, इस विषय में विस्तारपूर्वक समझाया | महाविद्यालय में स्वयंसेवी संस्था “कानपुर प्लॉगर्स” के माध्यम से नियमित रूप से सिंगलहेतु भेजने का प्रबंध किया जाता है। स्वयंसेविकाओं को कहा गया कि वे स्वयं तथा अपने आस-पास के लोगों को इस विषय में जागरूक करें। कुल 5.5 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरे का एकत्रीकरण किया गया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.