स्वच्छता पखवाड़ा- DAY 8 (JAGRAN COLLEGE OF ARTS , SCIENCE AND COMMERCE)
दिनांक 26/07/2025 को जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, साकेत नगर, कानपुर की एनएसएस इकाई द्वारा शुक्रवार को पनकी स्थित हनुमान मंदिर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का संचालन प्रो. राजीव नयन सिंह के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक स्वयंसेवकों तथा शिक्षकों ने भाग लिया और पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई की। मंदिर के महंत श्री कृष्ण दास ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार से ही स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। कॉलेज की प्राचार्य डाॅ. अस्मिता दुबे ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और यह तभी संभव है जब स्वच्छता हमारी प्राथमिकता बने। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री कनिका बजाज द्वारा किया गया। इस अभियान से न केवल मंदिर परिसर स्वच्छ हुआ बल्कि स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश भी पहुँचा।