स्वच्छता पखवाड़ा – Day 10 (JAGRAN COLLEGE OF ARTS , SCIENCE AND COMMERCE)
*संजय वन पार्क क़िदवई नगर में एनएसएस इकाई ने चलाया स्वच्छता अभियान*
*कानपुर, 29 सितम्बर* – *जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स* की *एनएसएस इकाई* द्वारा सोमवार को *संजय वन पार्क* में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का नेतृत्व *एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर सुश्री कनिका बजाज* ने किया। उनके मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने पार्क परिसर में झाड़ू लगाकर, कचरा एकत्रित कर और प्लास्टिक अपशिष्ट हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ अस्मिता दुबे जी ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि “स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि यह जीवन का हिस्सा बनना चाहिए।”
अभियान के दौरान पार्क में मौजूद स्थानीय लोगों ने भी छात्रों की सराहना की। उन्होंने बच्चों के जज़्बे की तारीफ करते हुए कहा कि युवाओं की यह पहल समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक प्रेरक कदम है। कई लोगों ने छात्रों को धन्यवाद देते हुए यह भरोसा दिलाया कि वे भी इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे। श्री गौरव शर्मा जी भी उपस्थित रहे!
उल्लेखनीय है कि *जागरण कॉलेज की एनएसएस इकाई* *17 सितम्बर से लगातार विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चला रही है।* इस अभियान का उद्देश्य समाज को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.