स्वच्छता पखवाड़ा – Day 09 (JAGRAN COLLEGE OF ARTS , SCIENCE AND COMMERCE)
> **“शुचिर्भव — Cleanliness is next to Godliness.”**
> *(अर्थ: पवित्रता ही परम धर्म है, स्वच्छता ही ईश्वरत्व का प्रतीक है।)*
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत *जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स* की *एनएसएस इकाई* द्वारा दिनांक *28 सितम्बर 2025* को *नक्षत्र पार्क, साकेत नगर* में *स्वच्छता अभियान* का आयोजन किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता फैलाना तथा *“स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत”* के संदेश को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत *स्वच्छता शपथ* के साथ हुई। तत्पश्चात स्वयंसेवकों ने पार्क परिसर की सफाई की, प्लास्टिक एवं अन्य कचरा एकत्र किया तथा पौधों की देखभाल भी की। छात्रों ने उपस्थित लोगों को *अपशिष्ट प्रबंधन*, *प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण* और *स्वच्छता की आदतों* के महत्व के बारे में जागरूक किया।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी *सुश्री कनिका बजाज* के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों का उत्साह सराहनीय रहा। सभी स्वयंसेवकों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने में निरंतर योगदान देंगे।
यह अभियान *“स्वच्छता ही सेवा”* के संदेश को साकार करता है और राष्ट्रपिता *महात्मा गांधी* के *स्वच्छ भारत के स्वप्न* को साकार करने की दिशा में एक सार्थक कदम है।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.