स्वच्छता पखवाड़ा – DAY 05 (JAGRAN COLLEGE OF ARTS , SCIENCE AND COMMERCE)
स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में स्वच्छता पखवाड़ा के पाँचवे दिन 23/09/2025 को एक प्रेरणादायी व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस सत्र का विषय था – “व्यक्तिगत अनुशासन से सामाजिक अनुशासन की ओर : स्वच्छ भारत के मार्ग पर एनएसएस और सशस्त्र बलों की भूमिका।” कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन संजय त्रिवेदी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अनुशासन प्रत्येक सफल व्यक्ति की नींव है, और जब इसे सामाजिक जीवन में उतारा जाता है, तो यह राष्ट्र निर्माण की एक सशक्त शक्ति बन जाता है। सशस्त्र बलों की मर्यादा और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की सेवा भावना से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों की भूमिका एक स्वच्छ और सशक्त भारत के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने व्यक्तिगत जीवन में अनुशासन अपनाएँ, अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और समाज को भी उसी राह पर चलने के लिए प्रोत्साहित करें। ग्रुप कैप्टन त्रिवेदी ने कहा – “स्वच्छता को अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली के रूप में अपनाना चाहिए।” उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे स्वच्छ भारत मिशन के torchbearer (प्रमुख वाहक) बनें। साथ ही उन्होंने समय की पाबंदी, ईमानदारी और टीमवर्क जैसे मूल्यों को व्यक्तिगत एवं सामाजिक विकास की कुंजी बताया। उनके विचारों से छात्र गहराई से प्रभावित हुए और उन्होंने “Not Me, But You” की भावना को आत्मसात कर अनुशासन एवं स्वच्छता दोनों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।