My Bharat Portal Registration (JAGRAN COLLEGE OF ARTS , SCIENCE AND COMMERCE)
दिनांक 23/09/2025 को जागरण कॉलेज में माय भारत पोर्टल पर छात्रों को पंजीकृत (Register) कराया गया। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया और बड़ी संख्या में अपना पंजीकरण पूर्ण किया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध अवसरों से जोड़ना तथा उनके समग्र व्यक्तित्व विकास में सहयोग करना रहा। पंजीकरण के साथ-साथ विद्यार्थियों को My Bharat क्विज़ प्रतियोगिता में भी सम्मिलित कराया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। विद्यार्थियों ने न केवल सक्रियता से भाग लिया बल्कि आगे भी इस तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेने का संकल्प व्यक्त किया।