स्वच्छता पखवाड़ा – DAY 03 (JAGRAN COLLEGE OF ARTS , SCIENCE AND COMMERCE)
*दिनांक – 21 सितम्बर 2025*
*जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स – NSS यूनिट*
*"श्रम एव जयते, न तु आलस्यं कदाचन।
स्वच्छता धर्मः परमः, जनहिताय सुखाय च।।"*
आज *जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स की NSS यूनिट** के स्वयंसेवकों ने यह दिखा दिया कि जब कार्य के प्रति समर्पण और दृढ़ इच्छा हो, तो कोई दिन या परिस्थिति बाधा नहीं बन सकती। रविवार होने के बावजूद सभी स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए अपने आस–पास एवं पड़ोस में सफाई अभियान चलाया। केवल सफाई तक ही सीमित न रहते हुए, उन्होंने आसपास के नागरिकों को भी जागरूक किया कि *स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवन का अभिन्न हिस्सा है।* सभी ने मिलकर संदेश दिया कि *“स्वच्छ भारत ही स्वस्थ भारत है।”*
सच्चे अर्थों में जब हाथ बुलंद हों और मन में कार्य करने की इच्छा हो, तो हर परिवर्तन संभव हो जाता है|
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.